ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोमूत्र पार्टी से शख्स को आया आइडिया, 500 रुपये किलो बेच रहा गोबर

पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे पर शख्स बेच रहा गोमूत्र और गोबर 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

घातक कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने के लिए 500 रुपये लीटर का भारतीय गाय का मूत्र पिएं और 500 रुपये किलो का गोबर लें, ये कहना है पश्चिम बंगाल की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर दनकनी में सड़क किनारे दुकान लगाकर गौमूत्र और गोबर बेच रहे दूधवाले का. दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर माबुद अली टेबल पर गोबर के पैकेट और जार में गौमूत्र रखकर बेच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अली का कहना है कि उन्हें यह विचार दिल्ली में हिन्दू महासभा की तरफ से आयोजित गौमूत्र पार्टी से मिला है. अपनी टेबल पर उन्होंने एक पोस्टर चिपकाया है, जिस पर लिखा है, "गौमूत्र पीएं और कोरोनावायरस से बचें." अली ने कहा,

“मेरे पास दो गायें हैं, एक भारतीय और दूसरी जर्सी गाय. मैं अपना जीवनयापन दूध बेचकर करता हूं. जब मैंने टीवी पर गौमूत्र पार्टी देखी तो मुझे लगा कि मैं भी गौमूत्र और गोबर बेचकर पैसे कमा सकता हूं. अब मैं गाय के हर हिस्से का उपयोग अपने बिजनेस में कर सकता हूं.”
0

जारी रखेंगे बिजनेस

हालांकि, अली की दुकान पर जर्सी गाय का गोबर और गौमूत्र 300 रुपये प्रति लीटर और किलो की दर पर मिल रहा है. अली ने कहा, "जर्सी गाय भारतीय गाय की तरह शुद्ध नस्ल नहीं है, इसलिए इसका मूत्र ज्यादा डिमांड में नहीं है." अली ने कहा कि उसे शुरुआती प्रतिक्रिया अच्छी मिली है, और वह अपना यह बिजनेस जारी रखेंगे.

हिंदू महासभा की गोमूत्र पार्टी

इससे पहले हिंदू महासभा ने कोरोनावायरस के लिए गो-मूत्र पार्टी का आयोजन किया था. पहले पोस्टर लगाए कि इस तारीख को पार्टी है फिर कई लोगों ने एक साथ गोमूत्र पिया. तर्क ये था कि इससे कोरोनावायरस से निपटा जा सकता है. चक्रपाणि का कहना था कि गौमूत्र और गोबर के सेवन से कोरोनावायरस खत्म हो सकता है. इसके बाद ही बंगाल के इस शख्स को गोबर और गोमूत्र बेचने का आइडिया आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×