ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का असर: PM मोदी के बाद शाह-नड्डा भी नहीं मनाएंगे होली

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो होली में होने वाले किसी भी सामूहिक समारोह में शामिल नहीं होंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के 25 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया था कि वो होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वो इस बार होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो होली में होने वाले किसी भी सामूहिक समारोह में शामिल नहीं होंगे. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस साल होली मिलन समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, होली हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन कोरोनावायरस के मद्देनजर, मैंने इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. मैं सभी से सार्वजनिक समारोहों से बचने और अच्छी देखभाल करने की अपील करता हूं. अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें.

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली न मनाने का फैसला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, ‘’दुनिया COVID-19 नोवल कोरोना वायरस से जूझ रही है. देश और मेडिकल बिरादरी के लोग मिलकर इसे रोकने के कोशिश कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, इस साल, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को मोदी ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी थी कि वो कोरोनावायरस की वजह से इस साल किसी भी होली समारोह में शामिल नहीं होंगे. मोदी ने लिखा था कि, ‘’दुनियाभर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोनावायरस के वायरस से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार ने कोरोना से निपटने को टास्क फोर्स बनाई है और दिल्ली वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. केजरीवाल ने भी ये ऐलान किया है कि दिल्ली में दंगों को देखते हुए और कोरोनावायरस को देखते वो होली नहीं मनाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इटली से आए टूरिस्ट ग्रुप के 16 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, साथ ही इस ग्रुप को लेकर जाने वाला भारतीय ड्राइवर भी पॉजिटिव है. इन सभी को आईटीबीपी के कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा अब तक कुल 9 भारतीयों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में Coronavirus के 25 मामले, बाहर से आने वालों का होगा टेस्ट

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का असर- होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे PM मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×