ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस का असर- होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे PM मोदी

मोदी ने भी लोगों से एहतियात बरतने और पैनिक न होने की गुजारिश के साथ होली के त्योहार पर बड़ा फैसला लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है. भारत में भी इस महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से एहतियात बरतने और पैनिक न होने की गुजारिश के साथ होली के त्योहार पर बड़ा फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि वो होली में होने वाले किसी भी सामूहिक समारोह में शामिल नहीं होंगे. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, दुनियाभर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोनावायरस के वायरस से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्य सरकारों के साथ इस बारे में बैठक भी की है. पीएम मोदी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था कि,

हम सभी को कोरोना से लड़ने के लिए मिल कर काम करना होगा. कुछ बहुत ही छोटे लेकिन जरूरी कदम हम सभी को उठाने होंगे जिससे कोरोनावायरस से बचाव हो सके.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कोरोना से बचने के उपायों के बारे में भी बताया था. जिसमें कहा गया है कि अपने हाथों को रेलुगलर धुलें. किसी बीमार व्यक्ति से दूरी बना कर रखें. अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें. छींकते और खांसते समय अपने हाथ और रूमाल से मुंह को ढकें. अगर खांसी, जुकाम, बुखार बहुत ज्यादा है तो डॉक्टर के पास जाए. सतर्क रहें और डॉक्टर की सलाह मानें.

दिल्ली और तेलंगाना में दो लोगों को कोरानावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. दोनों के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से घबराए नहीं, साथ मिलकर काम करें : मोदी

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस पर सरकार सतर्क-इटली,ईरान,जापान,द कोरिया का वीजा रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×