ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश प्रभु ने खुद को किया क्वारंटाइन, सऊदी अरब से लौटे थे 

सुरेश प्रभु से पहले मोदी सरकार के मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार में मंत्री रह चुके सीनियर बीजेपी नेता सुरेश प्रभु ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. प्रभु अपने घर पर हैं और अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. हालांकि उनका टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन वह सावधानी बरतते हुए आइसोलेशन में रहेंगे. प्रभु दूसरी शेरपा मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए 10 मार्च को सऊदी अरब गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार में मंत्री वी मुरलीधरन खुद को कर चुके हैं क्वारंटाइन

प्रभु ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है. इस दौरान न तो वह किसी से मिलेंगे और न ही कोई उनके पास जाएगा. उनके घर पर एक मेडिकल टीम तैनात है.प्रभु से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने खुद को होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया था.

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते घर में ही खुद को क्वारंटाइन किया. वह केरल में एक कांफ्रेंस में गए थे, जहां एक डॉक्टर कोरोना से पीड़ित था. इसके बाद मुरलीधरन ने एहतियातन खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया.

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधरन ने मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक से भी दूरी बनाई रखी. उन्होंने अपना टेस्ट भी कराया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी इसके बावजूद इसके बाद भी मंत्री ने खुद को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने का फैसला किया. इस दौरान वह किसी से भी नहीं मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में कोरोनावायरस के 147 मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या 147 हो गई है - जिसमें 122 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. (18.03.2020 को सुबह 09:00 बजे तक) . 13 लोगों की रिकवरी हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का पहला मामला मिला

पश्चिम बंगाल में COVID-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई. 18 वर्षीय इस युवक ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. उसे क्वारंटाइन में रखा गया है. कोरोनावायरस से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में मरने वालों की संख्या 2500 से ज्यादा हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×