ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: राज्यसभा चुनाव में PPE किट पहनकर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस MLA

देश के 8 राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव हो रहा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के 8 राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव हो रहा है. मध्‍यप्रदेश से तीन सीटों लिए वोटिंग हुई. लेकिन वोटिंग के दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पर सबकी नजरें टिकीं क्योंकि कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे.उनका वोट अलग से लिफाफे में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर कुणाल चौधरी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. COVID-19 महामारी के बीच हो रहे इस चुनाव में हर वोटर के शरीर के तापमान की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. लेकिन कुणाल खुद कोरोना से पीड़ित हैं तो उन्होंने खुद एहतियात के लिए पीपीई किट पहना.

  • 01/04
  • 02/04
  • 03/04
  • 04/04

मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 3 सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. जहां बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि इससे पहले COVID-19 संकट के चलते 18 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक से 4 सीटों, अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम से 1-1 सीट के लिए चुनाव कराने का भी ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- 8 राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए चुनाव, वोटिंग जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×