ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली, UP, तमिलनाडु किस राज्य में कितनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश के पांच राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट को बढ़ाने से कीमत में इजाफा हुआ है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच देश में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है. मंगलवार को दिल्ली और तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स(VAT) बढ़ा दिया था, जिसके बाद पंजाब, हरियाणा और यूपी ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों में बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल पर वैट

  • दिल्ली- मंगलवार को दिल्ली में डीजल पर 7.10 रुपये और पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया है, जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये है और डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर है.
  • तमिलनाडु- दिल्ली के बाद तमिलनाडु ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने का ऐलान किया. यहां सरकार ने डीजल पर 3.25 रुपये और पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया है. यहां पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये और डीजल की कीमत 68.22 रुपये प्रति लीटर है.
  • उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार (6 मई) को पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाने का ऐलान किया. यहां पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर 1 रुपया प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है, जिसके बाद पेट्रोल कीमत 73.91 रुपये और डीजल की कीमत 63.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ये कीमत रात 12 बजे से लागू होगी.
  • पंजाब- पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपये बढ़ाए हैं. यहां डीजल पर 15.15 प्रतिशत और पेट्रोल पर 23.30 प्रतिशत वैट कर दिया है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 69.99 रुपये और डीजल की कीमत 62.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
  • हरियाणा- पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है. यहां सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपये और डीजल पर 1.1 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ा दिया है. यहां पेट्रोल की कीमत 65.82 रुपये और डीजल की कीमत 59.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कई राज्यों में शराब पर भी भारी टैक्स

पेट्रोल डीजल के साथ-साथ कई राज्यों में शराब की कीमतों में भी इजाफा किया है. दिल्ली में सबसे पहले शराब की कीमतों में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अब यूपी में भी शराब की कीमतों को बढ़ाया गया है. सरकार के मुताबिक, देसी शराब की कीमत 5 रुपये बढ़ाई गई है, जबकि विदेशी शराब पर 80ML तक 10 रुपये, 180 ML- 500 ML तक 20 रुपये और 500 ML से ज्यादा पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×