ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाई यात्रा के लिए टिकट बुकिंग से पहले ये नए नियम जानना जरूरी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रेल के बाद अब हवाई सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय लोगों की सुरक्षा और एहतियात के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रहा है. वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, अगर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड नहीं दिखा तो एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि,

  • यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
  • सवाल जवाब फॉर्म भरना होगा.
  • केबिन बैग की अनुमति नहीं होगी.
  • सामान का वजन 20 किलो से कम होना चाहिए.
  • कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
  • आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा.
  • आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड दिखना जरूरी होगा.
  • एयरपोर्ट ऑपरेटरों को भी जांच से गुजरना होगा.
  • सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ये भी कहा है कि पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. मंत्रालय ने फिलहाल हवाई यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर जैसे कि डीजीसीए, हवाई कंपनियां, हवाई अड्डा संचालक कंपनियां को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) भेजा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×