प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के लोगों को संबोधित करते हुए 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया जलाने की अपील की थी. आज फिर पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अटल अपनी एक कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की मशहूर कविता-आओ फिर से दिया जलाएं शेयर की है.
भरी दुपहरी में अंधियारा, सूरज परछाई से हारा..अंतरतम का नेह निचोड़ें-बुझी हुई बाती सुलगाएं. आओ फिर से दिया जलाएं.
पीएम ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था-
कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें प्रकाश की ओर जाना है, जो इस संकट से ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब भाई-बहन को आशा की तरफ ले जाना है. इस संकट से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे उजाले की तरफ बढ़ना है. इस अंधकार में कोरोना संकट को प्रभावित करना है. इसलिए 5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है. 5 अप्रैल को 130 करोड़ लोगों को रात 9 बजे घर का सभा लाइटें बंद कर 9 मिनट कैंडल, दिया या टॉर्च जलाए.
पीएम ने लोगों से ये भी अपील की कि 5 अप्रैल को जब अब ये सब करें तो घरों से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. सोशल डिस्टेंसिग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है, कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.
ये भी पढ़ें- कल के 9 मिनट बिजली विभाग के लिए क्यों बहुत बड़े चैलेंज हैं?
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2650 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 2902 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में अब तक 2902 कन्फर्म केस, 68 मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)