ADVERTISEMENTREMOVE AD

जगन मोहन रेड्डी ने मांगी वैक्सीन की खेप, कई राज्य कर चुके हैं मांग

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं, वहीं राज्य सरकारें वैक्सीन की कमी से जूझ रही हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन कमी पर चिंता जताई है. अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी राज्य में वैक्सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश देकर, राज्य में कोरोना वैक्सीन के 60 लाख डोज की आपूर्ति कराएं. ताकि अगले 3 सप्ताह में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा सके.

आंध्र प्रदेश में वैक्सीन की कमी- रेड्डी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि, देश में टीका उत्सव के तहत 14 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में एक दिन में 6.28 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी, जो कि देशभर में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखा कि, आंध्र प्रदेश में रोजाना 6 लाख लोगों को वैक्सीन देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह तब ही संभव होगा जब वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता हो.

0

इससे पहले भी सीएम जगनमोहन रेड्डी ने 9 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. जिसके बाद राज्य को दो बैच में 6.4 लाख वैक्सीन डोज दिए गए थे.

महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली में भी वैक्सीन की कमी

कांग्रेस और गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों ने कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से सप्लाई बढ़ाने की अपील की है. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्य शामिल हैं.

देश में कोरोनो को लेकर महाराष्ट्र के हालात सबसे चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वैक्सीन की किल्लत होने की बात कही. इसके अलावा पंजाब और राजस्थान ने भी कहा कि उनके पास कुछ ही दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा है. ऐसे में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण अभियान में रुकावट आ सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा समेत अन्य राज्यों ने भी वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से सप्लाई बढ़ाने का आग्रह किया है.

सप्लाई में कमी से केंद्र का इनकार

उधर राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार यह कहती आई है कि, देश में कोविड वैक्सीन की कमी नहीं है और डिमांड के अनुसार राज्यों को वैक्सीन डोज सप्लाई किए जा रहे हैं.

डॉ हर्षवर्धन ने ये भी कहा कि, “वैक्सीन की सप्लाई का रियल टाइम चेक किया जा रहा है. राज्य सरकार को इसके बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर जो आरोप लगाया जा रहा है वो आधारहीन है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×