देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों के बीच अब कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.
यानी अब झारखंड, कर्नाटक और राजस्थान समेत कई राज्यों में जाने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी होगी.
इन राज्यों में प्रवेश से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
- राजस्थान में 25 मार्च से जयपुर आने वाले हर यात्री को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी. वहीं राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए होली और शब-ए-बारात जैसे त्यौहार को सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी है.
- कर्नाटक जाने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यह नियम फ्लाइट, बस या निजी वाहन समेत किसी भी माध्यम से सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होगा. साथ ही कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट 3 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए.
- झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए RTPCR जांच अनिवार्य कर दी गई है. फ्लाइट, बस और ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी. अगर उनमें कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा.
- केरल में भी दूसरे राज्यों से आने वाले मुसाफिरों की कोरोना जांच की जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि बाहर के देशों और राज्यों से आने वाले हर यात्री का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से हो.
दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 31,855 केस दर्ज किए गए हैं.
नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी
देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार कोरोनावायरस(Coronavirus) के 53,476 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद गुरुवार को देश में कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और पंजाब से दर्ज हो रहे हैं.
इससे पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में एक दिन में 54,366 मामले दर्ज हुए थे. कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते देखकर केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रही है. पिछले 24 घंटों में करीब 54 हजार मामले दर्ज होने के अलावा 251 लोगों की मौत भी हुई हैं. इसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,60,692 पर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 3,95,192 हो गई है.
कोरोना की लहर पर SBI की रिपोर्ट
भारत में रोजाना नए कोरोना वायरस केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि-
‘ये साफतौर पर दूसरी लहर की तरफ इशारा है. अगर 15 फरवरी से इसकी शुरुआत मानें तो ये दूसरी लहर करीब 100 दिनों तक रह सकती है.’ स्टेट बैंक ने ये रिपोर्ट 23 मार्च तक के ट्रेंड्स के आधार पर तैयार की है.रिपोर्ट के मुताबिक- कोरोना वायरस केसों की दूसरी लहर से करीब 25 लाख केस रिपोर्ट हो सकते हैं.
रिपोर्ट में तेजी से तेजी से वैक्सीनेशन करने की सलाह दी गई है. सुझाव दिया गया है कि डेली कोरोना वैक्सीनेशन 35-40 लाख से बढ़ाकर 40-45 लाख किया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)