ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश: कासगंज के बाद अब बरेली की गोशाला में गायों का बुरा हाल

गायों की मौतों पर प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट कर साधा निशाना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) की एक गोशाला में गायों की दुर्गति का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 40 दिनों के अंदर 29 से ज्यादा गायों के मरने की खबर है. गोशाला में गायों के शव और कंकाल पड़े होने की भी खबर है.

काऊ बेल्ट (Cow Belt ) कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में गायों की ही दुर्दशा होने से राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्विटर के जरिए गायों की मृत्यु पर हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली के डीएम ने दिए जांच के आदेश

मामला बरेली के सिटी श्मशान घाट के नजदीक बनी गोशाला का बताया जा रहा है. जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही बरेली के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मामले के बारे में पूछे जाने पर बताया कि,

'आज ही इस मामले की जानकारी हुई है. मामले की जांच के लिए सीडीओ को भेजा गया है. खुद भी निरीक्षण के लिए जाऊंगा और प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.'
डीएम, मानवेन्द्र सिंह

गोशाला के प्रबंधक नरेश ने बताया कि "'गोशाला में चालीस दिनों में 29 गायों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई गाय काफी कमजोर हैं."

कासगंज में भी आई थी ऐसी तस्वीरें

कुछ दिनों पहले क्विंट को कासगंज से भी कुछ ऐसे ही तस्वीरें देखने को मिली थीं, जहां कासगंज जिले के एक गांव के लोगों ने गायों को जिंदा दफनाने का आरोप लगाया था. हालांकि क्विंट से बातचीत में कासगंज की डीएम ने इन दावों को गलत बताया था. और कासगंज में गायों के मरने की वजह एक बीमारी को बताया था जबकि गांव वालों का आरोप था की गायों की मौत भूख और प्यास के कारण हुई है.

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में गायों को केंद्र बनाकर अक्सर राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेकती रहीं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा गो प्रेमी राजनेता माना जाता है. वो अक्सर ही प्रदेश में गायों के लिए कभी गोशला तो कभी एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान करते देखे जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×