ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ पूजा पर दिल्ली में घाटों पर जुट सकती है 10 लाख की भीड़  

दिल्ली में छठ पर छुट्टी का ऐलान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महापर्व छठ के मौके पर दिल्ली में तैयार घाटों पर 10 लाख के करीब भीड़ जुटने की संभावना है. इसके चलते दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली जिले में बने घाटों पर इकट्ठी होगी. हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अनुमान है कि सिर्फ वजीराबाद पुल से सिग्नेचर ब्रिज के ही बीच करीब दो-ढाई लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ जुटने के मामले में दूसरे नंबर पर सोनिया विहार चौहान पट्टी घाट के रहने की उम्मीद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को यहां 80 हजार से एक लाख तक की भीड़ इकट्ठी होने का अनुमान है. हालांकि यहां भीड़ इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ के मद्देनजर 2 और 3 नवंबर को इन इलाकों के रास्तों से बचने की सलाह भी दी है.

ऐसा नहीं है कि सब घाटों पर बेतहाशा भीड़ जुटेगी. दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी जिले का एक घाट ऐसा भी है, जहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ 250 से 300 लोगों के ही पहुंचने की उम्मीद है. यह घाट है थाना कालकाजी इलाके में 4-ए ब्लाक का डीडीए पार्क.

दिल्ली में छठ पर छुट्टी का ऐलान

दिल्ली सरकार ने दो नवंबर को छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. शुक्रवार को सामान्य प्रशासनिक विभाग ने इससे संबंधित एक सूचना जारी की है. सूचना के मुताबिक, “दिल्ली के उपराज्यपाल ने दो नवंबर, शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छठ पूजा के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की है.” श्रम मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के पावन अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है .
बता दें कि चार दिन तक मनाई जाने वाली छठ पूजा की शुरुआत गुरुवार से हुई है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले छठ पूजा-‘वोट प्रसाद’ पाने के लिए सियासी प्लान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×