ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना सुरक्षा के ही रात में लखीमपुर के लिए निकल गई थीं प्रियंका गांधी- CRPF

प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने जब हिरासत में लिया तब CRPF उन्हें ढूंढ पाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सुरक्षा में तैनात कर्मी गृह मंत्रालय (Home Ministry) और प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखेंगे. समाचार ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीआरपीएफ (CRPF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने लखनऊ का दौरा करते हुए सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था, जिसको लेकर वो गृह मंत्रालय को लिखने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारी ने कहा कि, "हम सुरक्षा उल्लंघन के बारे में गृह मंत्रालय और प्रियंका गांधी को लिखेंगे. एक सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति जो कुछ भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है, हम उसके द्वारा किए गए उल्लंघन के बारे में लिखित में देते हैं और साथ ही साथ एमएचए (MHA) को भी इसके बारे में सतर्क किया जाता है"

आपको बता दें कि पहले प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिलती थी, लेकिन नवंबर 2019 में राहुल, सोनिया के साथ प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी और उन्हें सीआरपीएफ की Z+ सिक्योरिटी दे दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के सुरक्षा गार्डों ने सोमवार को अपने सीनियर्स को बताया था कि कैसे, वो तीन बार उन्हें चकमा देकर निकल गईं और खबर भी नहीं दी. जब प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रही थीं तब लखनऊ में यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था और वहीं सुरक्षाकर्मी प्रियंका गांधी को ढूंढने में सफल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीआरपीएफ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, "वाड्रा को सोमवार को सुबह 8 बजे लखीमपुर खीरी की यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना होना था, लेकिन अपने सुरक्षा कर्मियों को बताए बिना वह रविवार रात दिल्ली से निकल गईं. सीआरपीएफ कर्मियों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तीन बार अपनी कार बदली, जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मी उनका पीछा नहीं कर सके.

उन्होंने कहा कि अपने अनिर्धारित आंदोलन के दौरान वह बुलेटप्रूफ कार में नहीं थीं और न ही किसी निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के पास थीं, उनके साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×