लखीमपुर हिंसा के बाद मौके पर लोगों से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ सीतापुर में केस दर्ज हुआ है. प्रियंका के साथ ही 11 और लोगों के खिलाफ केस किया गया है. बता दें कि प्रियंका गाधी अब भी पुलिस की हिरासत में हैं. प्रियंका गांधी के अलावा 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसमें अजय कुमार लल्लू, दीपेंद्र हुड्डा का भी नाम है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल भी पूछा है. प्रियंका ने लिखा, "आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और एफआईआर के पिछले 28 घंटों से हिरासत में रखा है." प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ में पूछा है कि अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ, क्यों?"
पुलिस ने विपक्षी नेताओं के लखीमपुर खीरी जाने से रोका
लखीमपुर घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से मिलने का ऐलान किया था. जिसके बाद पुलिस ने अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी, संजय झा जैसे नेताओं को या तो हिरासत में ले लिया या नजरबंद कर दिया है.
लखीमपुरी खीरी हिंसा के बाद घटना स्थल पर जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में जिस कमरे में रखा था वहां झाड़ू लगाती हुई नजर आई थीं. प्रियंका ने हिरासत में सत्याग्रह शुरू किया है और कह रही हैं कि उनक एक ही मांग है किसानों से मिले बिना नहीं जाऊंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)