ADVERTISEMENTREMOVE AD

Eid पर कर्फ्यू!खरगोन में 10 अप्रैल से जारी पाबंदियों में त्योहार पर कोई ढील नहीं

BJP और कांग्रेस के नेताओं ने शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की बात कही

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में आज ईद धूमधाम से बनाई जा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के खरगोन(Khargone) में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा. खरगोन प्रशासन ने ईद के मौके पर भी कर्फ्यू में छूट नहीं दी है और प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर त्यौहार को मनाएं. खरगोन के एसडीएम ने सोमवार को यह आदेश जारी किया. हांलाकि, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन के कई हिस्सों में 10 अप्रैल से कर्फ्यू लगा हुआ है. बता दें, खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. झड़पों में कई घरों में आग लगा दी गई और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. अब तक, प्रशासन स्थिति के आधार पर हर दिन कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील देता रहा है

जिस प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कहा, मंगलवार को खरगोन शहर में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी. ईद की नमाज घर पर ही की जाएगी. प्रशासन ने कहा कि सभी समुदायों के लोगों की सहमति से निर्णय लिया गया है.

खरगोन के डीएम ने अनुग्रह पी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कर्फ्यू में हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी जा रही है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें और अन्य काम कर सकें. हमने हिंसा के दौरान घायल हुए और उनकी संपत्तियों को जलाने वाले लोगों को लगभग 1 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की है. बिना किसी भेदभाव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 122 प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरित की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×