जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. प्रशासन ने 3 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी, लेकिन इसके बाद फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया.
वैसे कश्मीर में सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई. बीते मंगलवार से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में इलाके में अब तक 5 लोग जान गंवा चुके हैं.
हालात की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा,
अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा व कुपवाड़ा समेत घाटी के किसी भी इलाके से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन या हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. ऐसे में आधी रात के कुछ समय बाद मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बहाल कर दी गईं.
कथित छेड़खानी की घटना के बाद बढ़ा बवाल
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को हंदवाड़ा में एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के खिलाफ इलाके में हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे. इसके बाद मोबाइल फोन की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. हंदवाडा और पास के कुपवाड़ा शहर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 5 लोग मारे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)