ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैशलेस पर भरोसा नहीं? लोगों के हाथ में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कैश

8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के वक्त तर्क ये दिया गया था कि इकनॉमी को कैशलेस बनाया जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के वक्त तर्क ये दिया गया था कि इकनॉमी को कैशलेस बनाया जाएगा. अब नोटबंदी के करीब 19 महीने के बाद देश की जनता के हाथ में रिकॉर्ड 18.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा कैश आ गया है. ये नोटबंदी के दौर की तुलना में कैश फ्लो से दोगुने से कहीं ज्यादा है. उस वक्त लोगों के हाथ में कैश सिमटकर करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये रह गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सर्कुलेशन

रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस समय कैश का कुल चलन 19.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक है जबकि नोटबंदी के बाद ये आंकड़ा करीब 8.9 लाख करोड़ रुपये था.

सर्कुलेशन में मौजूद कुल कैश में से बैंकों के पास रखे कैश को घटा देने पर पता चलता है कि सर्कुलेशन में कितना कैश लोगों के हाथ में है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ महीने पहले देश के कई हिस्सों में नकदी संकट की खबरें आईं थी जबकि इसके उलट लोगों के पास बड़ी मात्रा में नकदी मौजूद है.

आंकड़ों के मुताबिक, ' जनता के पास कैश ' और ' सर्कुलेशन में कुल कैश ' दोनों नोटबंदी के फैसले से पहले के स्तर से अधिक हैं. सरकार के नोटबंदी के फैसले से चलन में मौजूद कुल कैश की कीमत में से 86 फीसदी बैन हो गया था. लोगों को अपने पास रखे बड़ी कीमत के नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए समय दिया था. जिसके बाद करीब 99 फीसदी कैश बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गई थी. कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये के बैन नोट में से 30 जून 2017 तक लोगों ने 15.28 लाख करोड़ रुपये जमा कराए.

अब ताजा आंकड़ों के मुताबिक ,

  • मई 2018 तक लोगों के पास 18.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कैश है
  • ये एक साल पहले की तुलना में 31 फीसदी अधिक है.
  • ये 9 दिसंबर 2016 के आंकड़े 7.8 लाख करोड़ रुपये के दोगुने से अधिक है.
  • नोटबंदी से पहले, लोगों के पास करीब 17 लाख करोड़ रुपये का कैश था.

वहीं रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक,

  • एक जून 2018 को 19.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कैश चलन में था
  • ये एक साल पहले की तुलना में 30 फीसदी अधिक है
  • 6 जनवरी 2017 के 8.9 लाख करोड़ रुपये की तुलना में दो गुने से अधिक है.
  • नोटबंदी के पहले 5 जनवरी 2016 को कुल 17.9 लाख करोड़ रुपये का कैश चलन में था

भारतीय रिजर्व बैंक सर्कुलेशन में कैश के आंकड़े हर हफ्ते के आधार पर और जनता के पास मौजूद कैश के आंकड़े 15 दिन में पब्लिश करता है.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि

  • मई 2014 में मोदी सरकार के आने से पहले लोगों के पास करीब 13 लाख करोड़ रुपये का कैश था
  • एक साल में यह बढ़कर 14.5 लाख करोड़ से अधिक हो गया
  • मई 2016 में ये 16.7 लाख करोड़ हो गया
  • अक्तूबर 2016 में कैश 17 लाख करोड़ से अधिक हो गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश पर भरोसा बढ़ता जा रहा

आंकड़ों के साथ साथ हकीकत यही है कि सिस्टम में कैश ट्रांजैक्शन बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में कई राज्यों में एटीएम का खाली होना इसका प्रमाण है. हालत तो ये तक हो गए थे कि कई बैंक ब्रांच में कैश की कमी हो गई और रिजर्व बैंक को सामने आकर भरोसा देना पड़ा.

सरकार का 2017-18 में 25 अरब डिजिटल ट्रांजैक्शन का लक्ष्य था, लेकिन इकोनॉमिक टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय साल के पहले 10 महीनों में सिर्फ 55 फीसदी ही ट्रांजैक्शन हो पाया है यानी आधे से कुछ अधिक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×