ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा AMPHAN, कई जगह तेज बारिश

AMPHAN को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को दी गई चेतावनी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चक्रवात 'अम्पन तेजी से आगे बढ़ रहा है. ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है, चक्रवात से आज भूस्खलन की भी आशंका है जताई जा रही है. वहीं बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चक्रवात आज सुबह 6:30 बजे भयानक चक्रवाती तूफान के रूप में नजर आया.

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए 1.37 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खबरों के मुताबिक, तटीय जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़, बिजली के खंभे गिरने लगे हैं. पारादीप में हवा की रफ्तार सबसे अधिक 102 किमी प्रति घंटे के रुप में दर्ज की गई, जिसके बाद चंदबली में 74 किमी प्रति घंटा, बालासोर में 61 किमी प्रति घंटा और भुवनेश्वर में 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई है.

चक्रवात अम्फन को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को निकाला गया है.

पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज हवाएं चल रही हैं

0

चक्रवात 'अम्पन' 'के कारण बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान की संभावना जताई गई है. बिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने मंगलवार को अपनी तीसरी बैठक में चक्रवात 'अम्पन' के रास्ते में आने वाले निचले इलाकों के सभी लोगों को समय पर निकालने पर जोर दिया. गौबा ने राज्य सरकारों से कहा कि वे निचले इलाकों से लोगों की समय पर और पूरी तरह से निकासी सुनिश्चित करें और पर्याप्त मात्रा में आवश्यक आपूर्ति (पानी, भोजन, दवाई इत्यादि) बनाए रखें.

NDRF औऱ IMD ने इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ये सबसे तीव्र चक्रवात है, 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में ये दूसरा सुपरा साइक्लोन है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अभी समंदर में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है.

ये भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा AMPHAN, हम दोहरी चुनौती का कर रहे सामना: NDRF चीफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×