ADVERTISEMENTREMOVE AD

फानी तूफान के कारण लाखों लोग स्टेशनों पर अटके, उड़ानें भी रद्द

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चक्रवातीय तूफान 'फानी' पुरी (ओडिशा) के तटों पर टकरा चुका है. NDRF की सभी टीमें राहत और बचाव अभियान के लिए मुस्तैद हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि यह तूफान ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा. ‘फानी’ तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ईस्ट कोस्ट की तरफ जाने वाली 230 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं. वहीं भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट से कई उड़ानों को भी रद्द किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तू‘फानी’ खतरे को देखते हुए रेलवे ने किए इंतजाम

फानी’ के खौफ की वजह से ईस्ट कोस्ट की तरफ के रेलवे रूट बंद हैं. रेलवे ने 230 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिसकी वजह से उस रूट के रेलवे स्टेशन खाली पड़े हुए हैं. ट्रेनें स्टेशनों पर खाली खड़ी हुई हैं. तूफान में ट्रेन के खाली खड़े कोच पलट ना जाएं, इसके लिए भी रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं.

खाली खड़े कोच की मूवमेंट रोकने के लिए हैंडब्रेक लगा देते हैं. कोच के व्हील एक्सेल को पटरी के साथ चेन से लॉक कर देते हैं, जहां पर भी ट्रेन कोच खड़े हुए थे, उनके हैंडब्रेक लगाए गए हैं. इसके अलावा कोच के व्हील भी चेन के साथ लॉक कर दिए गए हैं, कई बार ऐसा होता है कि तेज तूफान के कारण कोच पलट जाते हैं और दुर्घटना हो सकती है.
संजय घोष, सीपीआरओ, भारतीय रेलवे

'फानी' की वजह से शनिवार तक 230 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान 'फानी' की वजह से एहतियात के तौर पर, भारतीय रेलवे ने चार मई तक कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर ओडिशा तटरेखा के साथ लगे भद्रक-विजयनगरम के बीच 230 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "कोलकाता-चेन्नई मार्ग के भद्रक-विजयनगरम सेक्शन (ओडिशा तटरेखा के साथ लगे) पर 140 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों और 83 यात्री ट्रेनों को चार मई की दोपहर तक रद्द कर दिया गया है."

नौ ट्रेनों का रूट बदला गया है, जबकि चार अन्य की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गई है. रेलवे ने कहा कि अगर प्रस्तावित यात्रा के तीन दिन के भीतर टिकट रद्द करने के लिए पेश किया जाता है तो वह यात्रियों को रद्द ट्रेन या रूट बदलने वाली ट्रेन के लिए पूरा पैसा वापस करेगा.

ट्रेनें रद्द होने के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, और झारखंड के कई स्टेशनों पर लाखों लोग जहां के तहां अटक गए हैं.

रद्द ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एनार्कुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं.

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनों जिन्हें बृहस्पतिवार को अपनी यात्रा शुरू करनी थी, को रद्द करना पड़ा.

रेलवे ने छह और ट्रेनों को रद्द कर दिया जिन्हें शुक्रवार को यात्रा शुरू करनी थी. इसमें भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस शामिल हैं.

भुवनेश्वरः रेलवे हॉस्पिटल में हुई बच्ची, नाम रखा गया ‘फानी’

ओडिशा से 'फानी' के खौफ के बीच एक खुशी की खबर भी है. भुवनेश्वर में शुक्रवार को रेलवे हॉस्पिटल में 11 बजकर तीन मिनट पर एक बच्ची का जन्म हुआ. इस बच्ची का नाम साइक्लोन फानी के नाम पर भी 'फानी' रखा गया है.

बच्ची को जन्म देने वाली महिला रेलवे कर्मचारी है, जो कोच रिपेयर वर्कशॉप में हेल्पर का काम करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता और भुवनेश्वर हवाईअड्डों से उड़ानें रद्द

डीजीसीए ने घोषणा की कि भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही शुक्रवार को रद्द रहेगी. इसके साथ, विभिन्न घरेलू एयरलाइंस का ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है. चक्रवात से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के भी प्रभावित होने की संभावना है.

डीजीसीए ने कहा कि कोलकाता हवाईअड्डे पर शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शनिवार शाम आठ बजे तक विमानों का संचालन नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×