ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाऊद के भाई इकबाल कासकर को 8 दिन की रिमांड,वसूली रैकेट का आरोप

ठाणे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी इकबाल कास्कर की गिरफ्तारी की जानकारी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा. इससे पहले सोमवार रात को ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन टीम ने कासकर को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि वह दाऊद के नाम पर अपने गुर्गों के जरिए कारोबारियों से जबरन वसूली कराता था. कासकर के साथ उसके दो साथियों को भी पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

एंटी एक्सटॉर्शन टीम के इंचार्ज और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की टीम ने जिस वक्त इकबाल कास्कर को दबोचा उस वक्त वह अपनी बहन हसीना पारकर के घर था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त कास्कर बिरयानी खाते हुए टीवी देख रहा था.

ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि साल 2013 में इकबाल कास्कर के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज कराया गया था. वह दाऊद के नाम पर कारोबारियों को धमकाकर उनसे पैसे वसूलता था. कास्कर के साथ ही उसकी बहन हसीना पारकर के देवर इकबाल पारकर और एक ड्रग्स डीलर यासीन को भी गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाणे पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहाः

  • इंफॉर्मेशन मिल रही थी कि दाऊद गैंग के कुछ लोग सक्रिय हैं, जो जबरन वसूली का रैकेट चला रहे हैं.
  • एंटी एक्सटॉर्शन सेल के इंचार्ज प्रदीप शर्मा को ये जिम्मेदारी दी गई थी कि वह इसकी जांच करें.
  • हमने कुछ पीड़ितों की पहचान की, जिन लोगों से वसूली की गई थी या धमकी दी गई थी.
  • कोशिशों के बाद हमने एक शिकायतकर्ता से बात की और एक जबरन वसूली का मामला दर्ज किया.
  • इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
  • इसके बाद जो इस रैकेट को चलाने वाले दाऊद के भाई इकबाल कास्कर का नाम सामने आया.
  • सोमवार रात प्रदीप शर्मा की टीम ने इकबाल कास्कर को गिरफ्तार किया.
  • जिस वक्त कास्कर को गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह नागपाडा में अपनी बहन हसीना पारकर के घर था और बिरयानी खाते हुए टीवी देख रहा था.
  • टीम ने दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर ले आई. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
0

ठाणे पुलिस कमिश्नर ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकायतकर्ता से साल 2013 से जबरन वसूली की जा रही थी. साल 2016 में उनसे एक्सटॉर्शन के रूप में चार फ्लैट और तीस लाख रुपये कैश लिया गया था. उन्होंने कहा कि कास्कर के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें इस्माइल कासकरर, मोहम्मद यासीन और फर्नेंडो को हिरासत में लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×