ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या DDCA चुनाव के रिजल्ट रद्द हो जाएंगे? विनोद राय ने उठाए सवाल

पत्रकार रजत शर्मा दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए के चुनाव में इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा की टीम के क्लीन स्वीप करने के बाद अब इस पूरे चुनाव पर ही सवाल उठने लगा है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित की गई प्रशासकों की समिति के हेड विनोद राय ने मंगलवार को कहा है कि डीडीसीए में हुए चुनाव अनैतिक और असंवैधानिक रूप से कराया गया है, इसी को देखते हुए चुनाव के नतीजे रद्द किए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

चूंकि यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट से अनुमोदित संविधान के मुताबिक नहीं कराए गए हैं, इसलिए इन्हें रद्द किया जा सकता है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लोढा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई में लागू कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय और पूर्व भारतीय क्रिकेटर को सुप्रीम कोर्ट ने डायना एडुलजी को नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें- DDCA Elections: क्यों हो रहा है इतना खर्चा, क्या है चुनावी गणित?

विनोद राय ने डीडीसीए की नाकामी के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डीडीसीए में हितों के टकराव की स्थितियों से बचने के लिए जो चेक एंड बैलेंस के लिए जो सुझाव और निर्देश दिए थे उन्हें लागू करने में डीडीसीए नाकाम रही है.

लोकपाल और इथिक्स अफसर को सुनिश्चित करना होता है कि हितों का टकराव ना हो. लेकिन मौजूदा चुनाव लोकपाल और इथिक्स अफसर के बिना छानबीन के ही करा लिए गए. और चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट की क्वॉलिफिकेशन पर भी बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है.

दागी अधिकारियों ने उतारा रिश्तेदारों को मैदान में

डीडीसीए चुनाव हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर, जस्टिस विक्रमजीत सेन की देख-रेख में आयोजित किया गया था. जिन्होंने, डीडीसीए में अधिकारियों की ओर से गैरकानूनी लेन देन के कई मामले की बात ऑडिट रिपोर्ट में सामने आने के बाद पद संभाला था. वहीं दागी अधिकारी खुद इस चुनाव में नहीं उतर सके थे, लेकिन उन अधिकारियों के रिश्तेदार उम्मीदवार जरूर थे, साथ ही लोकपाल की नियुक्ति चुनाव के आखिरी दिन ही हुई थी.

राय ने कहा,

सुप्रीम कोर्ट का आदेश पदाधिकारियों के भाई, पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों को चुनाव लड़ने से नहीं रोकता. लेकिन एक नैतिक पहलू भी होता है. कानून की भावना से भी लोगों को चलना चाहिए न कि केवल कानून से.

बता दें कि सोमवार को पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया था. रजत शर्मा ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे क्रिकेटर मदन लाल को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. इस चुनाव में रजत शर्मा को कुल 54.40 फीसदी वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- India TV के मालिक रजत शर्मा बने DDCA के नए अध्यक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×