ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बाढ़ का कहर जारी , 21 लोगों की मौत-69 लाख प्रभावित

इस बीच, राज्य की करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है, इस बीच बाढ़ की राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ की वजह से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के कुल 124 प्रखंडों की 1,185 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं, इन क्षेत्रों में करीब 69 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 8 राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 1,402 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन करीब दस लाख लोग खाना  कर रहे हैं,उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान अलग-अलग इलाकों में हुईं विभिन्न घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है, इनमें सबसे अधिक सात लोगों की मौत दरभंगा जिले में और छह लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में हुई है.

बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 33 टीमें राहत और बचाव का काम कर रही हैं,अब तक 4,81,939 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है.

बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रुपये की राशि दी जा रही है. अभी तक 4,50,129 परिवारों के बैंक खाते में कुल 270़80 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है, ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है.

इस बीच, राज्य की करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, बागमती जहां ढेंग, सोनाखान, कटौंझा, बेनीबाद और हायाघाट के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वहीं बूढ़ी गंडक सिकंदरापुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसड़ा रेल पुल और खगड़िया में लाल निशान के ऊपर है. इधर, कमला बलान जयनगर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर है. गंगा नदी कहलगांव में लाल निशान के ऊपर है, जबकि घाघरा और अधवारा भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ का खतरा, 23 जिलों के 9 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×