ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बाढ़ का खतरा, 23 जिलों के 9 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम में लगातार हो रही है बारिश

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जिससे असम के करीब 23 जिले प्रभावित हैं. असम डिसास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक असम के 23 जिलों के करीब 9,26,059 लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित जिले धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, होजई, नागांव, नागालोन, नौगांवा, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में भी पानी लगाातर बढ़ते हुए खतरे के निशान पर पहुंच गया है. राज्य सरकार की चिंता को देखते हुए गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात कर हालात की जानकारी ली.

गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा से बात की. उनसे ब्रह्मपुत्र नदी और गुवाहाटी में भूस्खलन के बारे में जानकारी ली. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है."

बाढ़ की वजह से लोगों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार लोगों को शेल्टर होम में भी शिफ्ट करा रही है. जिन इलाकों में बाढ का सबसे ज्यादा खतरा है, वहां के लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है. करीब 30 हजार लोग शेल्टर होम में शिफ्ट किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×