ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की इमारत में लगी आग, 14 लोग घायल

पीरागढ़ी में आज सुबह लगी, रेस्कयू के दौरान इमारत में जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरी इमारत गिर गई.  

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में एक बैटरी निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लगने और विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए. इस फैक्ट्री में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं. दिल्ली फायर सर्विसेज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सर्विस के साथ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटना स्थल पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है. वहीं,घायलों को पास के पश्चिम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीरागढ़ी के एडिशनल डीसीपी ने राजेंद्र सागर ने बताया कि आग में 14 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 13 लोग फायर ब्रिगेड के कर्मचारी है.

पीरागढ़ी में  आग आज करीब साढ़े 4 बजे लगी, रेस्क्यू के दौरान इमारत में जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरी इमारत गिर गई.  जिसमें दमकल के कुछ कर्मचारी भी फंस गए.
  • 01/04
  • 02/04
  • 03/04
  • 04/04

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मैं इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हूं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव अभियान में लगी हुई हैं. घटनास्थल के आसपास मौजूद अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में आग की ये तीसरी घटना है. इससे पहले अनाजमंडी में भी आग लगी थी, जिसमें 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में भीषण आग से 43 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×