ADVERTISEMENTREMOVE AD

"उन्होंने पोस्टर फाड़े" बुक फेयर में फ्री बाइबल बांटने पर हिंदू ग्रुप का हंगामा

Delhi Book Fair: क्रिश्चियन बुक स्टॉल के सदस्य ने बताया कि लोगों ने हमारा घेराव किया और बाइबिल जमीन पर गिरा दी.

छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan, Delhi) में लगे विश्व पुस्तक मेले (Delhi World Book Fair) में नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन गिडियन्स इंटरनेशनल (Gideons International) की क्रिश्चियन बुक स्टॉल पर हिंदू ग्रुप के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया. आरोप है कि इस दौरान फ्री बाइबिल बांटने का विरोध किया गया और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए गए और बाइबिल की प्रति छीन ली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (New Delhi World Book Fair) का आयोजन किया गया है. यहां पर हर तरह की किताबों का स्टॉल है. यहां पर नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन गिडियन्स इंटरनेशनल (Gideons International) ने भी अपना स्टॉल लगाया है, जहां क्रिश्चियन धर्म से संबंधित किताबें भी मिल रही हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस स्टॉल से लोगों को फ्री में भी बाइबिल दी जा रही है.

गिडियन्स इंटरनेशनल ग्रुप का स्टॉल हॉल नंबर 2 में है, जहां भगवद् गीता, कुरआन और बाइबिल जैसी सभी धर्मों की धार्मिक पुस्तकों के कई स्टॉल हैं.

हिंदूवादी ग्रुप का विरोध

गिडियन्स इंटरनेशनल की स्टॉल पर लोगों को फ्री में बाइबिल देने को लेकर पास में स्टॉल लगाए हुए कुछ हिंदू ग्रुप के लोगों ने इसका विरोध किया. आरोप है कि करीब 100 लोगों की भीड़ बाइबिल स्टॉल पर आई और विरोध किया. इसके साथ ही 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.

0

बुक स्टॉल के मेंबर डेविड फिलिप ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि बुधवार को करीब 02:15 बजे स्टॉल पर लगभग 60 से 100 लोगों की एक भीड़ आई और हमारा घेराव किया. उन्होंने स्टॉल पर रखी बाइबिल ली, स्टॉल पर लगे पोस्टर फाड़े और नारे लगाए.

Delhi Book Fair: क्रिश्चियन बुक स्टॉल के सदस्य ने बताया कि लोगों ने हमारा घेराव किया और बाइबिल जमीन पर गिरा दी.

"बहुत हिंसक भीड़ थी"

डेविड फिलिप कहते हैं कि स्टॉल पर आई भीड़ बहुत ज्यादा हिंसक थी. नारे लगाते हुए लोगों ने कहा कि बाइबिल फ्री बांटना बंद करो, धर्म परिवर्तन बंद करो.

जो कुछ भी उनको दिखा फाड़ दिया, फ्लेक्स का बैनर भी फाड़ा. उनकी धक्का-मुक्की से बाइबिल की प्रति नीचे गिर गई, उसके बाद मैंने भीड़ से बाइबिल उठाई. उनका व्यवहार बहुत हिंसक था.
डेविड फिलिप, क्रिश्चियन बुक स्टॉल

"मुझे भगवत गीता दी"

डेविड फिलिप ने आगे कहा कि अगर किताब देने से धर्म परिवर्तन होता है, तो बड़ी अजीब बात है. 28 फरवरी को मुझे एक बहन ने आकर भगवत गीता दी, जिसको मैंने बड़े ही आदर के साथ ली और उनको धन्यवाद बोला...मैं अभी भी उसको अपने पास रखा हूं.

Delhi Book Fair: क्रिश्चियन बुक स्टॉल के सदस्य ने बताया कि लोगों ने हमारा घेराव किया और बाइबिल जमीन पर गिरा दी.

डेविड फिलिप को बुक फेयर में फ्री में दी गई भगवत गीता की प्रति

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये बुक फेयर है, हम 100 रूपए बुक बेच रहे हैं, जिसको खरीदना है खरीदे नहीं तो ना खरीदे. हमारा एक नया नियम है कि हम कॉम्प्लीमेंट्री के तौर पर फ्री में भी दे रहे हैं, बाकी जिसको खरीदना है, वो 100 रूपए देकर बाइबिल खरीद रहा है. यहां पर कई स्टॉल कॉम्प्लीमेंट के तौर पर फ्री में किताबें दे रहे हैं.
डेविड फिलिप, क्रिश्चियन बुक स्टॉल

उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल एक महिला ने ये भी आरोप लगाया कि 25 हजार देकर ईसाई बना दिए. इस पर हमने कहा कि आप इसका प्रमाण लाइए, उसके बाद बोलिए.

"हम FIR नहीं करवाना चाहते"

डेविड फिलिप ने कहा कि गिडियन्स इंटरनेशनल एक ऐसी संस्था है, जो नॉन-प्रॉफिट है. वो डेकोरम में रहना चाहते हैं, यहां हम बुक फेयर में आए हैं, फसाद करने नहीं आए. हमारी संस्था के हेडक्वार्टर का कहना है कि इस मामले को ज्यादा ना बढ़ाया जाए. हम चाहते हैं कि मामला ज्यादा ना बढ़े, इसलिए हम एफआईआर वगैरह नहीं करवा रहे हैं.

बुक स्टॉल के एक दूसरे सदस्य बाबूलाल ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि बुधवार की शाम को एसीपी साहब अपनी टीम के साथ आए थे. वो हमसे पूछे कि आप एफआईआर करवाना चाहते हैं, तो हमने इस पर कहा कि हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब हम लोगों ने एफआईआर करवाने से मना कर दिया तो एसीपी साहब ने कहा कि आप इससे संबंधित एक एप्लीकेशन दे दीजिए कि कार्रवाई से संतुष्ट हैं और आप लोग कोई एफआईआर नहीं करवाना चाहते. इसके बाद हमने एप्लीकेशन दिया. वो हमारा सपोर्ट कर रहे हैं, हमारे स्टॉल के सामने कॉन्स्टेबल बैठे हैं, जिससे ऐसी घटना फिर से ना हो सके.
बाबूलाल, क्रिश्चियन बुक स्टॉल
Delhi Book Fair: क्रिश्चियन बुक स्टॉल के सदस्य ने बताया कि लोगों ने हमारा घेराव किया और बाइबिल जमीन पर गिरा दी.

एफआईआर ना करवाने और कार्रवाई से संतुष्ट होने का एप्लीकेशन, जो स्टॉल वालों के द्वारा पुलिस को दिया गया

(फोटो- क्विंट हिंदी)

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि हमने बुक स्टॉल के मालिक से संपर्क किया लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की. हमने उनसे पूछा कि क्या वे एफआईआर करवाना चाहते हैं, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हमें वीडियो मिले लेकिन यह घटना के बाद का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×