ADVERTISEMENTREMOVE AD

चालान के डर से कैब में कंडोम रख रहे हैं दिल्ली के ड्राइवर 

दिल्ली में अफवाह के असर में कुछ ड्राइवरों ने कैब के फर्स्ट-एड बॉक्स में कंडोम रखना शुरू कर दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के कैब ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें चालान से बचने के लिए फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम रखना पड़ रहा है. फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम न रखने से उनका चालान काटा जाता है. उनका कहना है कि उन्हें वजह तो नहीं बताई जाती है लेकिन फर्स्ट-ए़ड बॉक्स में कंडोम न हो तो चालान काटा जाता है. लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि कंडोम न रखने पर वह कोई चालान नहीं काट रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के कुछ कैब ड्राइवरों का कहना है कि वे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाओं के साथ कंडोम भी रखते हैं. कंडोम न रखने पर दिल्ली पुलिस उनका चालान काट रही है.

0
उधर, इस मामले में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ताज हसन ने सफाई देते हुए इससे साफ इनकार किया है. ताज हसन ने कहा, कंडोम को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है. फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम नहीं होने पर हम चालान नहीं काट रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या अफवाह के असर में ड्राइवर रख रहे हैं कैब में कंडोम ?

हालांकि कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि इस बारे में अफवाह फैलाई गई. कुछ ड्रावरों ने अपने साथी ड्राइवरों से कहा कि ट्रैफिक पुलिस फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम न रखने से उनका चालान काट रही है. इसके बाद ड्राइवरों ने फर्स्ट-एड बॉक्स में कंडोम रखना शुरू कर दिया. इसके बाद ही यह खबर फैलने लगी कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फर्स्ट-एड बॉक्स में कंडोम न रखने से चालान काट रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई को कुछ ड्राइवरों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने वजह तो नहीं बताई लेकिन फर्स्ट-एड बॉक्स में दवाइयां होने के बावजूद उनका चालान काटा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में खबरें फैलने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में कहीं भी फर्स्ट-एड बॉक्स में कंडोम रखने की अनिवार्यता का जिक्र नहीं है . इसलिए चालान काटने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×