ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना इलाज के लिए कागज: केजरीवाल बोले-LG का आदेश मंजूर

बुखार की खबर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए. केजरीवाल ने कहा है कि वह उप-राज्यपाल अनिल बैजल का आदेश मानेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये झगड़ा करने का वक्त नहीं है.

सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा. ये समय असहमतियों का नहीं है. उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश लागू किया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कोरोना से लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है. हमसब मिलकर करेंगे, क्योंकि इस वक्त अगर आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा.

जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी चाहिएय 15जुलाई को दिल्लीवालों के लिए 33,000 बेड चाहिए तो बाहर वाले भी मिलाएंगे तो कुल 65,000 बेड चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि मैं पड़ोसी राज्यों से अपील करता हूं कि वो भी अपने यहां सुविधाएं बढ़ाएं. मीडिया रोज हमें कमियां बता रहा है और ऐप में भी कमी बताई गई, लेकिन हम लगातार इन्हें दूर कर रहे हैं. दिल्ली में एक हफ्ते में 1900 लोगों को अस्पताल में बेड मिला, अभी भी 4200 बेड खाली हैं. करीब दो सौ लोगों को काफी मुश्किलें भी उठानी पड़ीं.

एलजी ने बदला था केजरीवाल सरकार का फैसला

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में कोरोना महामारी के खत्म होने तक सिर्फ दिल्ली के ही लोगों का इलाज करने का फैसला किया था. इसके लिए पहले लोगों से सुझाव मांगे गए और एक पैनल बनाया गया, जिसके बाद आखिर में ये फैसला लिया. लेकिन इस फैसले को 24 घंटे के अंदर दिल्ली के उपराज्यपाल ने पलट दिया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में कैसे मिलेगा मरीजों के लिए बेड,यहां है जवाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×