ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद केजरीवाल बोले-UK फ्लाइट बैन करे सरकार 

स्ट्रेन का खौफ इतना ज्यादा है कि कई सारे यूरोपियन देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली से ब्रिटेन की फ्लाइट को बैन करने की मांग की है, केजरीवाल ने ट्वीट किया है- यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के नए तेजी से फैलने वाले स्ट्रेन का खौफ इतना ज्यादा है कि कई सारे यूरोपियन देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. लेकिन अभी तक भारत की तरफ से कोई भी नीतिगत फैसला नहीं किया गया है.बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ये नया रूप और ज्यादा तेजी से फैल रहा है और ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि इसका फैलाव नियंत्रण के बाहर हो चुका है.

बता दें कि 19 दिसंबर को ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि वायरस के नये वैरिएंट के फैलने की क्षमता 70 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है, उनके स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि नया वैरिएंट 'नियंत्रण से बाहर' है. यह खबर आते ही सऊदी अरब और कई यूरोपीय देशों- इटली, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड ने यूके से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया.
डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को ट्वीट किया कि वह "कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। साथ ही वादा किया कि उसे जितनी जानकारी मिलेगी, वह सरकारों और लोगों को इसकी जानकारी देगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 का नया स्ट्रेन क्यों है खतरनाक? वैक्सीन कर पाएगी मुकाबला?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×