दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली से ब्रिटेन की फ्लाइट को बैन करने की मांग की है, केजरीवाल ने ट्वीट किया है- यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.
कोरोना वायरस के नए तेजी से फैलने वाले स्ट्रेन का खौफ इतना ज्यादा है कि कई सारे यूरोपियन देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. लेकिन अभी तक भारत की तरफ से कोई भी नीतिगत फैसला नहीं किया गया है.बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ये नया रूप और ज्यादा तेजी से फैल रहा है और ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि इसका फैलाव नियंत्रण के बाहर हो चुका है.
बता दें कि 19 दिसंबर को ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि वायरस के नये वैरिएंट के फैलने की क्षमता 70 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है, उनके स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि नया वैरिएंट 'नियंत्रण से बाहर' है. यह खबर आते ही सऊदी अरब और कई यूरोपीय देशों- इटली, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड ने यूके से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया.
डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को ट्वीट किया कि वह "कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। साथ ही वादा किया कि उसे जितनी जानकारी मिलेगी, वह सरकारों और लोगों को इसकी जानकारी देगा.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 का नया स्ट्रेन क्यों है खतरनाक? वैक्सीन कर पाएगी मुकाबला?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)