ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, कोहरे से थम गई रफ्तार, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है और शीतलहर भी जारी है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गर्मियों में भट्ठी की तरह तपने वाली दिल्ली (Delhi Weather Today) सर्दियों में लोगों को शिमला-मनाली जैसा फील दे रही है. गिरते तापमान और बढ़ते कोहरे के चलते छोटे बच्चे से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक सब परेशान हैं. आज दिल्ली में ऐसा भयंकर कोहरा छाया है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं.

दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है और शीतलहर भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं मौसम का हाल?

दिल्ली में आज भी कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. भीषण कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलगर जारी है और 11 जनवरी तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो दिल्ली इन दिनों कई पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंडी हो गई है.

यहां आयानगर और रिज समेत कई इलाकों का तापमान 1.5 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 °C रहने की संभावना है.

हालांकि, दिल्ली वालों के सामने समस्या सिर्फ सर्दी नहीं है, बल्कि उन्हें प्रदूषण की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली में कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया है.

कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है. आज उत्तर रेलव की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. बीते दिन 335 ट्रेनें लेट हुईं जबकि 88 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.

दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है और शीतलहर भी जारी है.

आज उत्तर रेलव की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं

Accessed by Quint Hindi

0

आज उत्तर रेलवे की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैंकहां कितनी विजिबिलिटी?

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में विजिबिलिटी 0 मीटर, अमृतसर, अंबाला में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर, आगरा-0 मीटर, लखनऊ -0 मीटर, वाराणसी-25 मीटर और बरेली में 50 मीटर है.पूरे उत्तर भारत में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×