ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कोरोना के 1904 नए केस,प्राइवेटअस्पतालों में ICU बेड की कमी

कई प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ ICU में बेड्स पर्याप्त नहीं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना की दूसरी लहर से देश के कई राज्य प्रभावित हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 संक्रमण केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1904 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिल्ली की तैयारी में एक बार फिर कमी नजर आने लगी है. दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए ICU बेड्स अब कम पड़ने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ICU बेड्स की कमी

दिल्ली सरकार के कोरोना एप के अनुसार, 5 में से 4 प्रमुख अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ बेड उपलब्ध नहीं हैं.

ओखला के हॉली फैमिली हॉस्पिटल में कोरोना के सभी 8 बेड्स पहले से भरे हुए हैं. फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल और वसंज कुंज के इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में ICU में बेड उपलब्ध नहीं हैं. सिर्फ सर गंगारामम हॉस्पिटल में एक बेड मौजूद है.

हालांकि सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ बेड्स उपलब्ध हैं. इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए मौजूद 5,765 में से 4,301 बेड्स खाली हैं. वेंटिलेटर की सुविधा के साथ 785 बेड्स में से 544 बेड्स खाली हैं और बिना वेंटिलेटर की सुविधा के ICU के 1210 बेड्स में से 887 बेड्स उपलब्ध हैं.

बेड्स बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल

हालांकि अब अस्पताल मांग को देखते हुए बेड्स बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

मैक्स हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर, डॉ संदीप बुधीराजा ने कहा कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम पर्याप्त इंतजाम कर रहे हैं और इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने लोगों से नियमों और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. दरअसल सरकार उस स्थिति को टालना चाहती है, जब पिछले साल नवंबर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी आने लगी थी.

दिल्ली में कोरोना केसों में बढ़ोतरी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1904 मामले सामने आए हैं. कोविड संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1411 लोग रिकवर हो गए.

दिल्ली में अब तक कोरोना के 6,59,619 केस हो चुके हैं. इनमें से 6,40,575 लोग रिकवर हो गए. वहीं 11,012 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 8032 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×