ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कोरोना रिपोर्ट में हेरफेर पर मंत्री का जवाब,विपक्ष का हमला

दिल्ली में निजी अस्पतालों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में गड़बड़ी पायी गई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अस्पताल में हुई मौतों और टेस्ट रिपोर्ट के डेटा में गड़बड़ी की खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली के चार अस्पतालों का डेटा गुरुवार शाम तक 116 मौत के बारे में बताता है. लेकिन दिल्ली सरकार ने राज्य में कुल 66 मौतों का आंकड़ा दिया. जिन चार अस्पतालों में मौत का डेटा 116 बताया गया है वहां बुलेटिन में 33 मौत दर्ज की गई थी. अभी इस गड़बड़ी का मामला साफ नहीं हुआ है. वहीं, दिल्ली में एक प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की गड़बड़ी पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, निजी लैब की 2-3 रिपोर्टों में मिसमैच की गड़बड़ी पाई गई है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंन कहा,

तीन दिन पहले सरकार ने आदेश दिया था कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में देना जरूरी है. 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं आती है तो उसकी मान्यता खत्म हो जाती है.

कोरोना के आंकड़ों पर मंत्री ने दिया था जवाब

इससे पहले विपक्ष ने दिल्ली सरकार पर कोरोना के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया गया था. इसके जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा था कि डेटा छिपाने का कोई सवाल ही नहीं है. अगर कोई भी कोरोना का मामला सामने आता है तो उसे छिपाया नहीं जाना चाहिए. अगर छिपाना होता तो हम कोई डेटा ही नहीं बताते.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी कहा है कि, दिल्ली सरकार को कोरोना वायरस मामलों और मौत की रिपोर्टिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जरूरत है.

चार अस्पतालों में मौत के डेटा में अंतर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएमएल अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज और झज्जर एम्स के रिकॉर्ड में कोरोना से 116 लोगों की मौत हुई है. इसमें आरएमएल में 52 मौत हैं जबकि सरकार ने बुलेटिन 26 बताया है. एम्स झज्जर में 14 मौत हो चुकी है लेकिन बुलेटिन में 2 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, लोक नायक अस्पताल में 47 मौतें हुई है लेकिन बुलेटिन रिकॉर्ड में 5 दर्ज किया गया है. लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज में एक भी मौत नहीं होने का रिपोर्ट दिखाया गया जबकि यहां तीन मौत हुई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×