राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए सोमवार, 28 फरवरी से कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. दिल्ली में 440 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और शनिवार को दो मौतें हुईं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत थी. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने यह भी फैसला किया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की नई गाइडलाइंस के बाद सभी ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.
डीडीएमए ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में रात के कर्फ्यू सहित सभी कोरोना प्रतिबंध सोमवार से हटा लिए जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभी प्रतिबंधों को वापस लेता है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों में हो रहे नुकसान की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
रेस्टोरेंट, बार और थिएटर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
अब दिल्ली में कोरोना से संबंधित कोई भी प्रतिबंध प्रभावी नहीं हैं. सभी प्रकार की दुकानें, रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल बिना किसी बाधा के 100 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य कर सकते हैं. इससे बहुत से लोगों को अपनी नौकरी खोने से बचाया जा सकेगा और व्यावसायिक गतिविधि जल्द ही पटरी पर आने लगेगी.
मास्क न पहनने पर कम जुर्माना
दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने को 2000 रूपए से घटाकर 500 रूपए कर दिया गया है. हालांकि, सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे अधिक जिम्मेदार बनें और जब भी बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें. इसी के साथ कारों में यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी.
पूरी क्षमता से साथ चलेंगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि डीडीएमए द्वारा कोरोना मैनेजमेंट पर जारी नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर दिल्ली में मेट्रो ट्रेनें अब 28 फरवरी, 2022 से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी.
स्कूलों के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश
डीडीएमए के मुताबिक स्कूल 1 अप्रैल से केवल ऑफलाइन मोड में काम करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल ऑनलाइन मोड को खत्म कर देंगे. बता दें कि कई महीनों के बाद ऑफलाइन क्लासेज में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ी राहत है.
डीडीएमए ने यह भी कहा है कि कक्षा 9 और कक्षा 11 तक के स्टूडेंट्स के लिए 31 मार्च तक माता-पिता की सहमति से पढ़ाई के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड भी चुना जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)