दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के मेन आईसीयू में लगी थी. आईसीयू में मौजूद करीब 50 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आग सुबह 6.30 के करीब लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला है. आग पहले फ्लोर पर लगी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)