दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मंगलवार को ऐलान किया कि दिल्ली में 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री में किए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती चरण में शहर भर के मोहल्ला क्लीनिकों में ये सेवा लागू होगी और बाद में यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में भी दी जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि योजना अभी भी प्रारंभिक चरण में है और हम पिछले एक साल से इस पर काम कर रहे हैं. अभी के लिए, मोहल्ला क्लीनिकों में उपलब्ध 212 परीक्षणों को 450 परीक्षणों तक बढ़ाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि जैसे-जैसे स्वास्थ्य सेवा महंगी हो गई है, बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते हैं.
सभी को अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है, लोगों की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. हेल्थकेयर बहुत ही महंगा हो गया है, बहुत से लोग प्राईवेट हेल्थकेयर का खर्च नहीं उठा सकते. इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)