ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान

10 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर दिल्ली में रहेगी छुट्टी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार 5 नवंबर को छठ पूजा के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. ये एक ऐसा त्योहार है जो ज्यादातर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच लोकप्रिय है, इस साल छट पूजा 10 नवंबर को मनाई जाएगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा हस्ताक्षर किए गए एक आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इसलिए, दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 10 नवंबर, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चार दिन का ये त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो रहा है, और 10 नवंबर की शाम और 11 नवंबर की सुबह श्रद्धालु सूर्य देव की पूजा करेंगे. पिछले वर्षों छठ पूजा की लोकप्रियता राजधानी में बढ़ी है.

सरकार द्वारा करवाई जा रही हैं तैयारियां

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना नदी के किनारे त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन नदी के किनारे से दूर घाटों पर त्योहार की अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन ने कई घाटों की पहचान की है, जहां त्योहार मनाया जाएगा. सरकार घाटों पर लाइट, तंबू, प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, शौचालय जैसी सभी बुनियादी सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करेगी.

बता दें कि इसके पहले कोरोना के संक्रमण बढ़ने के डर से सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के त्योहार मनाने के लिए मना किया था. हालांकि अब अपने आदेश में तब्दीली करते हुए इजाजत दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×