ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बिजली के रेट घटे, लेकिन फिक्‍स्‍ड चार्ज का लगा झटका

अब दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर एक रुपये की बचत होगी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बिजली के नए दरों की घोषणा कर दी है. बिजली के दाम कम होने से दिल्लीवासियों में राहत की आस जगी, लेकिन फिक्‍स्‍ड चार्ज बढ़ने से उपभोक्ताओं को झटका लगा है.

1 अप्रैल, 2018 से 2 किलोवाट लोड वाले घरों के लिए फिक्स चार्ज 20 रुपये से बढ़कर 125 रुपये और 2 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 125 रुपये बढ़कर 250 रुपये कर दिए गए हैं.

0-200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अब पहले से एक रुपये प्रति यूनिट कम चार्ज देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए बिजली की नई दरें:

  • 0-200 यूनिट (4 रुपये की जगह 3 रुपये प्रति यूनिट)
  • 201-400 यूनिट (5.95 रुपये की जगह 4.50 रुपये प्रति यूनिट)
  • 401-800 यूनिट (7.30 रुपये की जगह 6.50 रुपये प्रति यूनिट)
  • 801-1200 यूनिट (8.10 रुपये की जगह 7 रुपये प्रति यूनिट)
  • 1200+ यूनिट (8.75 रुपये की जगह 7.75 रुपये प्रति यूनिट)

अब दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर एक रुपये, 201 से 400 यूनिट तक 1.45 रुपये, 401 से 800 यूनिट तक 0.80 रुपये, 801 से 1200 तक 1.10 रुपये और 1200 से अधिक यूनिट तक 1 रुपये प्रति यूनिट की बचत होगी.

ये भी पढ़ें- क्या केजरीवाल की रैली में पैसे और खाने की शर्त पर आए थे लोग?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×