ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या केजरीवाल की रैली में पैसे और खाने की शर्त पर आए थे लोग?

हिसार में केजरीवाल ने कहा मैं अपने लोगों और अपनी जन्मभूमि पर आया हूं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर अब हरियाणा पर है. इसी को देखते हुए केजरीवाल ने रविवार को हिसार में एक रैली की. उन्होंने 'हरियाणा बचाओ रैली' के जरिए अगले साल होने वाले चुनाव का बिगुल फूंका. लेकिन केजरीवाल की रैली में आई भीड़ को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

रैली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 350 रुपये और खाना देने की बात कहकर दो बसों में भरकर हिसार लाया गया था, लेकिन उन्हें न तो पैसे दिए गए और न ही खाना दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि रैली में आए मजदूरों ने बताया कि उन्हें किसी दीपक नाम के आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 350 रुपये और खाने देने की बात कह कर रैली में लेकर आया था. इन मजदूरों को बहादुरगढ़ से बसों में लाया गया था. लेकिन रैली के बाद दीपक उन्हें दोबारा नहीं मिला.

इन मजदूरों को रैली के लिए आम आदमी पार्टी की टोपी, अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और नवीन जयहिंद की फोटो लगी टी-शर्ट भी मिली थी.

आप ने कहा हमारी औकात नहीं जो पैसे देकर लोगो को लाएं

वीडियो पर बोले आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा,

ये सब विपक्ष की साजिश है, प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के लोग हैं, जो आए आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर आए थे. हमारी इतनी औकात नहीं जो पैसे देकर लोगो को लाएं.

एक तीर से दो निशाना

हरियाणा में अगले साल नवंबर महीने के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास हरियाणा में तैयारियों को लेकर लगभग डेढ़ साल का वक्त बचा है. इसी को देखते हुए केजरीवाल ने हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार उतारने का ऐलान किया है. साथ ही केजरीवाल ने हिसार में रैली में बीजेपी, PM मोदी और CM खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला.

केजरीवाल का हरियाणवी कार्ड

केजरीवाल ने हरियाणा से अपने संबंधों के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपने लोगों और अपनी जन्मभूमि पर आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि वह सिवानी में पैदा हुए और हिसार में पढ़े लिखे और इसी शहर में उनके पिता नौकरी किया करते थे. ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल आने वाले चुनाव में खट्टर सरकार के लिए सर दर्द बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल की ‘माफी पॉलिटिक्स’ पर क्या कहते हैं दिल्ली के वोटर?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×