ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुदर्शन न्यूज के शो ‘UPSC जिहाद’ पर केंद्र को नोटिस, रोक से इनकार

सुरेश चव्हाणके के शो को लेकर कई लोगों ने जताई थी आपत्ति, कड़ी कार्रवाई की कही थी बात

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुदर्शन टीवी के विवादित शो 'यूपीएससी जिहाद' को केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद एक बार फिर से इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने इसे लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. हालांकि हाईकोर्ट ने इस बार इस शो के टेलीकास्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. यानी सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके अब अपना ये शो टीवी पर दिखा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सुदर्शन न्यूज पर ये शो 28 अगस्त को रात 8 बजे टेलीकास्ट होना था, लेकिन इसके टीजर को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और मांग की गई कि शो के टेलीकास्ट पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इस शो के टेलीकास्ट पर रोक लगा दी थी. लेकिन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस विवादित शो के टेलीकास्ट को हरी झंडी दे दी.

अब पहले आपको बताते हैं कि इस शो को इतना विवादित क्यों कहा जा रहा है. दरअसल सुरेश चव्हाणके ने सोशल मीडिया पर इस शो का टीजर शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक धर्म विशेष को टारगेट करते हुए कहा था कि मुस्लिमों का नौकरशाही पर दबदबा बढ़ता जा रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था,

“सावधान लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ कार्यपालिका के सबसे बड़े पदों पर मुस्लिम घुसपैठ का पर्दाफाश. #UPSC_Jihad #नौकरशाही_जिहाद देश को झकझोर देने वाली इस सीरीज का लगातार प्रसारण प्रतिदिन. शुक्रवार 28 अगस्त रात 8 बजे से सिर्फ सुदर्शन न्यूज पर.”
0

हर तरफ से हुई आलोचना

भले ही केंद्र सरकार ने इस शो के टेलीकास्ट को हरी झंडी दे दी हो, लेकिन इसे लेकर हर तरफ से आलोचना हुई थी. तमाम बुद्धिजीवियों और आईएएस-आईपीएम अधिकारियों ने इस शो और सुरेश चव्हाणके की जमकर आलोचना की थी और सख्त कार्रवाई की भी बात कही थी. आईपीएम एसोसिएशन ने इसका कड़ा विरोध जताया था, वहीं इंडियन पुलिस फाउंडेशन की तरफ से इस शो को एक जहर की तरह बताया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×