ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश, कई जगहों पर पेड़ उखड़े-यातायात बाधित

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ हिस्सों में सोमवार, 30 मई को तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि मौसम के बदलाव होने के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीआर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई और तेज हवाओं की वजह से शहर में कई जगहों पर पॉवर कट हुआ, पेड़ उखड़ गए, जिसके बाद यातायात बाधित हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में भारी बारिश के साथ चले तूफान से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 65 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं. ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित किए गए बुजुर्ग की पहचान बशीर बाबा के रूप में हुई है, जो अंगूरी बाग के रहने वाले हैं.

इससे पहले दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) ने कहा था कि 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आसपास के इलाकों में चलेंगी और बारिश भी हो सकती है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओलावृष्टि और बारिश के बाद छज्जा गिरने से दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सिकंदरा राव, हाथरस (यूपी) और भिवाड़ी (राजस्थान) में भी हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

बता दें कि रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे इलाकों में रहने वाले नागरिकों में खुशी देखी जा रही है.

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

बारिश और तूफान के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

जामा मस्जिद दिल्ली

(फोटो- ट्विटर/@PDWKB)

फ्लाइट्स पर भी हो रहा है असर

मौसम में बदलाव होने की वजह से फ्लाइट्स के समय में बदलाव होने की उम्मीद है. इंडिगो ने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में बारिश और आंधी की वजह से हमारे फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है. किसी भी परेशानी से बचने के लिए कृपया सफर में पर्याप्त वक्त रखें. अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें. किसी भी सहायता के लिए, हमें ट्विटर/फेसबुक पर डायरेक्ट मैसेज करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×