ADVERTISEMENTREMOVE AD

108 फुट की हनुमान मूर्ति एयरलिफ्ट करने के बारे में सोचें: हाईकोर्ट

108 फुट ऊंची हनुमान की ये मूर्ति करीब डेढ़ दशक पुरानी है. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या दिल्ली के झंडेवालान इलाके में बनी हनुमानजी की 108 फीट ऊंची मूर्ति को एयरलिफ्ट किया जा सकता है? ये सवाल दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी और सिविक एजेंसियों से पूछा है. दरअसल दिल्ली के करोल बाग इलाके में अतिक्रमण को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये कहा. कोर्ट ने एमसीडी और सिविक एजेंसियों से ऐसी संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया है जिससे इस इलाके में बढ़ रहे अतिक्रमण की समस्या का हल ढूंढा जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने कहा कि "करोल बाग और झंडेवालान के बीच करीब डेढ़ दशक पुरानी 108 फुट ऊंची हनुमान की मूर्ति को एयरलिफ्ट किया जा सकता है या नहीं. इस पर सिविक एजेंसिया और एमसीडी अपनी रिपोर्ट दें. इस बारे में उपराज्यपाल से भी मीटिंग करें."

अमेरिका में ऊंची बिल्डिंग की गई हैं शिफ्ट

दिल्ली हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा,

अमेरिका में भी ऊंची इमारतों को जरूरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है. तो क्या ये हमारे यहां संभव नहीं है?

एनजीओ ने अपनी याचिका में करोल बाग और झंडेवालान इलाके से अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को हटाने की मांग की है.

कोर्ट ने एमसीडी और सिविक एजेंसियों को लगाई फटकार

हाई कोर्ट ने एमसीडी और सिविक एजेंसियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि दिल्ली में ऐसी कोई जगह बताइए जहां अतिक्रमण ना हुआ हो. साथ ही ऐसी जगहों के बारे में भी जानकारी दें जहां नियमों का पालन हो रहा हो? लोगों में इस बात को लेकर भ्रम पैदा हो गया है कि अतिक्रमण कर लो कोई नहीं बिगाड़ सकता है.

हाई कोर्ट ने सिविक एजेंसियों से इस मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल से भी बात करने के लिए कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×