ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहांगीरपुरी: हथियार सप्लायर राजन गिरफ्तार, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

शनिवार को जुलूस हिंसा के दौरान राजन के द्वारा चलाई गई गोली एक पुलिसकर्मी के हाथ में लगी थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार, 19 अप्रैल की शाम को रोहिणी इलाके में 38 साल हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजन उर्फ राहुल के रूप में हुई है, जिसके पास से कथित तौर पर आठ देसी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारने वाला आरोपी जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प में शामिल था. शनिवार को जुलूस हिंसा के दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी राजन जहांगीरपुरी के आई-ब्लॉक का रहने वाला है. उसे दिल्ली पुलिस के बाहरी उत्तर जिले के विशेष कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया, जब वह कथित तौर पर हथियार की एक खेप ले जा रहा था.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि

हम शनिवार को जहांगीरपुरी में जामा मस्जिद के पास हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प में शामिल आरोपियों को हथियार की आपूर्ति करने में उसकी संलिप्तता से इंकार नहीं कर सकते. उसके ऊपर लगभग 70 केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोरी, एनडीपीएस एक्ट और पुलिस के साथ दो मुठभेड़ शामिल हैं.
डीसीपी ने कहा कि पुलिस को राजन के ठिकाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
0

डीसीपी ने कहा कि चोरी की स्कूटी पर बवाना रोड की ओर से रोहिणी सेक्टर 36 की ओर आते समय आरोपी को रोक लिया गया. पुलिस को देखते ही आरोपी ने देसी पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने उसे भागने से रोकने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की, जिसमें से एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी.

हमने उसके पास से आठ देशी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. उनका अभी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और जहांगीरपुरी मामले में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए हम जल्द ही उनसे पूछताछ करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×