ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi:शादी से इंकार करने पर DU की पूर्व छात्रा की पार्क में हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(ट्रिगर चेतावनी: खबर में हिंसा का जिक्र है, पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार 28 जुलाई को सूचना दी कि दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर के एक पार्क में एक 22 वर्षीय लड़की मृत पाई गई.

पुलिस ने हत्या के आरोप में 28 साल के आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इरफान और मृतका रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना कहां हुई ? : मृतका का शव अरबिंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क में एक बेंच के नीचे मिला. इरफान नाम के आरोपी ने कथित तौर पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे लड़की की हत्या कर दी और उसे खून से लथपथ छोड़कर भाग गया.

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि लोहे की रॉड, जिससे हत्या होने का संदेह है, क्राइम सीन से बरामद कर ली गई है.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के मुताबिक छात्रा ने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है और वह मालवीय नगर इलाके से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी.

दिल्ली पुलिस का बयान: आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, "पूरे मामले में मूल रूप से प्रेम का एंगल और शादी से इनकार है. मृतका (22 साल) और आरोपी (28 साल) मौसेरे भाई-बहन हैं. मृतक के परिवार ने लड़के को शादी के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह बेरोजगार था... इसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया... लड़का मानसिक रूप से परेशान था... और इसलिए उसने आज यह अपराध किया... वह एक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और जानता था कि लड़की कहां कोचिंग ले रही है. आरोपी की पहचान इरफान के रूप में हुई है."

दिल्ली महिला आयोग का बयान: इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, "दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते."

Delhi Crime: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने मालवीय नगर में इस लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने मालवीय नगर में इस लड़की की हत्या पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×