ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की सेहत खराब हो गई है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की सेहत खराब हो गई है. सोमवार रात उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे. लेकिन राहत की बात है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. सतेंद्र जैन ने खुद ट्वीट करके अपनी सेहत की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेज बुखार और ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद मैं अस्पताल में भर्ती हूं.
सतेंद्र जैन
सोमवार रात सतेंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका कोरोना का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

सतेंद्र जैन हर दिन दिल्ली में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे थे,वो लगातार दिल्ली के अस्पतालों का दौरा कर रहे थे. वहीं वो पिछले दिनों कोरोना सेंटर भी गए थे. पिछले कई दिनों से वो लगातार अलग- अलग लोगों से मुलाकात भी कर रहे थे.

दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ऐसा राज्य है जो कोरोना से सबसे ज्यादा परेशान है.

देश में पिछले एक दिन में 10667 नए केस, 380 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 मौतें हुई हैं. देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 3,43,091 हो गई है, जिसमें 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में COVID-19 से 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में पिछले एक दिन में 10667 नए केस, 380 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×