दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, पछले कई दिनों से जैन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. लेकिन अब बताया गया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है कि आज शाम तक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को डिस्चार्ज किया जा सकता है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद अपनी सेहत खराब होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. उनकी तबीतय बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जैन स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते हर दिन दिल्ली में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे थे, वो लगातार दिल्ली के अस्पतालों का दौरा कर रहे थे. उनका हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन वो नेगेटिव आया. इसके बाद दूसरा टेस्ट करने पर जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत कोरोना के चलते काफी बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों ने बताया था कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के चलते ऐसा किया गया. इसके बाद उन्हें प्लाज्मा थेरेपी देने की भी बात हुई थी.
सत्येंद्र जैन के साथ आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब सभी की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)