ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi-NCR Pollution: GRAP-4 लागू, घर से काम करने की सलाह, इन चीजों पर पाबंदी

Delhi Pollution Restriction: लागू किए गए प्रतिबंध दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए लागू किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Commission for Air Quality Management) ने 5 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 4 लागू कर दिया है. यह हाई लेवल का अलर्ट है, जो दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए लागू किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली, पिछले कई दिनों से धुंध की मोटी चादर में ढंकी हुई है, जिससे राजधानी के प्रदूषण के स्तर में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. यहां का AQI 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.

CAQM ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को नजर में रखते हुए और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए उप-समिति ने GRAP स्टेज 4 में शामिल सभी नियमों को लागू करने का फैसला है.
Delhi Pollution Restriction: लागू किए गए प्रतिबंध दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए लागू किया गया है.

किस तरह के होंगे प्रतिबंध?

  • जरूरी सामान, लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG), कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में किसी भी तरह के ट्रक नहीं आ सकेंगे.

  • इलेक्ट्रिक वाहनों (EV), CNG वाहनों और भारत स्टेज VI (BS-VI) डीजल वाहनों को छोड़कर, ऐसे सभी वेहिकल्स पर बैन होगा जो दिल्ली में रजिस्टर्ड नही हैं.

  • जरूरी सामानों और सेवाओं के ट्रांसपोर्ट में शामिल लोगों को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल चालित मध्यम माल वाहन (MGV) और भारी माल वाहन (HGV) के ऑपरेशन बंद रहेंगे

  • राजमार्गों, सड़कों, फ्लाईओवरों, ओवरब्रिजों, पॉवर ट्रांसमिशन और पाइपलाइनों जैसे पब्लिक प्रोजेक्ट्स निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक

  • क्लास 6-9 और क्लास 11 के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लासेज की जगह ऑनलाइल क्लासेज शुरू करने पर विचार

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे, जिससे बचे कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट मिल सके

  • केंद्र सरकार के कार्यालयों में कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था की संभावना के संबंध में केंद्र सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा

  • राज्य सरकारों द्वारा इमरजेंसी उपाय खोजने होंगे, जिसमें कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना और गैर-जरूरी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सम-विषम वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर आधारित प्रतिबंधों को लागू करना शामिल है.

  • इसके अलावा CAQM बच्चों, बुजुर्गों और ऐसे लोग, जिनको पहले से स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनको गंभीर वायु प्रदूषण के दौरान अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बाहरी गतिविधियों को कम करने और घर के अंदर रहने की सलाह देता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×