ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में रातभर बारिश ने भिगोया, दिन में सर्दी सताएगी, मौसम की मार कब जाएगी?

Delhi Weather Today | IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत में मौसम (Weather Update) ने एक बार फिर करवट ली है. 29 जनवरी की शाम से ही राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में भी रातभर रुर-रुककर बारिश होती रही और आज भी दिनभर मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.

IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते, आस-पास के राज्यों यूपी और हरियाणा में भी दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहले तापमान में गिरावट देखी गई और अब बारिश भी देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान भी बीते दिन 5 डिग्री सेल्यियस से नीचे आ गया था.

आज के मौसम को लेकर विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के चलते ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि अगले 2 घंटों में यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, मेरठ, हाथरस, मथुरा(UP),भरतपुर, लक्ष्मणगढ़, तिजारा, डीग (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

हालांकि, मौसम विभाग के 7 दिन वाले फोरकास्ट के मुताबिक 31 जनवरी से मौसम साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी.

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी अगले 2 घंटे बारिश वाले हो सकते हैं. इससे सुबह के समय स्कूल-ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से शीतलहर ने वापसी की है. उदयपुर में शीतलहर के चलते 31 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी की घोषणा की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×