ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: सैलरी के लिए लड़ रहे डॉक्टर, नॉर्थ MCD को IMA की फटकार

दिल्ली सरकार की बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे नॉर्थ एमसीडी के नेता और अधिकारी

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना से जंग लड़ने वाले डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. क्योंकि उन्हें पिछले तीन महीने से उनकी सैलरी नहीं मिली है. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले सभी अस्पतालों का यही हाल है. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से एमसीडी को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनकी तरफ से बैठक में कोई नहीं पहुंचा. इस मामले को लेकर अब इंडियन मेडिक एसोसिएशन ने भी संज्ञान लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैलरी के लिए हर बार करना पड़ता है प्रदर्शन

दरअसल कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही नॉर्थ एमसीडी के तमाम कोरोना वॉरियर्स को अपनी सैलरी के लिए जूझना पड़ रहा है. उनका कहना है कि वो बिना आराम के लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी सैलरी रोक दी जाती है. क्विंट ने हाल ही में डॉक्टरों से बातचीत कर ये स्टोरी की थी. इससे पहले भी जून में डॉक्टर अपनी सैलरी के लिए परेशान थे.

इस मामले को लेकर अब नॉर्थ एमसीडी के सभी चार अस्पतालों के डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पिछले कई दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर अपनी सैलरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है.

नॉर्थ एमसीडी के इन तीन हॉस्पिटलों के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ लगातार सैलरी मांग रहे हैं. जिनमें हिंदुराव हॉस्पिटल, कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल और राजन बाबू हॉस्पिटल शामिल हैं.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर नॉर्थ एमसीडी को कहा है कि वो डॉक्टरों की बकाया सैलरी जल्द से जल्द उन्हें दे. पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं दिया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और ये निम्न स्तर की गर्वनेंस है. 
0

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी उनकी सैलरी रोक दी गई है. हालात ये हैं कि वो अपने बच्चों की फीस और ईएमआई नहीं चुका पा रहे हैं. उनका कहना है कि एमसीडी के अधिकारी और नेता दिल्ली सरकार पर इसका दोष डालकर बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बार उनकी मांग है कि उन्हें हर महीने वक्त पर सैलरी दी जाए. साथ ही बकाया महीनों की सैलरी भी तुरंत खाते में डाली जाए.

नॉर्थ एमसीडी चेयरमैन का तर्क

अब हमने जितनी बार भी नॉर्थ एमसीडी चेयरमैन से इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हर बार दिल्ली सरकार से फंड नहीं मिलने को इसका कारण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना के चलते कई चीजें धीरे चल रही हैं.

लेकिन पिछले करीब 7 महीने से उनका यही तर्क है. हर बार जब भी डॉक्टर और अन्य कर्मचारी हड़ताल की बात करते हैं तो उन्हें बदले में एक महीने की सैलरी क्रेडिट कर दी जाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार ने बुलाई थी बैठक

अब पिछले कई महीनों से दिल्ली सरकार पर फंड नहीं देने का दोष मढने वाली नॉर्थ एमसीडी को खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैठक के लिए बुलाया था. जैन ने कहा था कि मिलकर इस मुद्दे का हल निकालना चाहते हैं. लेकिन सोमवार 26 अक्टूबर को बुलाई गई इस बैठक में एमसीडी से कोई नहीं पहुंचा.

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा, "हमने इन्हें 2 बजे का समय दिया था और ये अब तक नहीं आए हैं. अगर इनको समाधान चाहिए था तो आ जाते, बात करते पर इन्हें तो राजनीति करनी है. इनको इससे कोई मतलब नहीं है कि डॉक्टरों को तनख्वाह मिल रही है या नहीं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×