ADVERTISEMENTREMOVE AD

"दिल्ली वालों के वोट की कीमत नहीं बची" दिल्ली सेवा बिल पास- केजरीवाल क्या बोले?

Arvind Kejriwal ने कहा कि BJP चार चुनाव हार गई. उन्होंने पिछले दरवाजे से दिल्ली में सत्ता हथियाने की कोशिश की है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया. सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में चर्चा के बाद बिल पर वोटिंग हुई, जिसमें पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य के लोगों के वोट और अधिकारों का अपमान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, " केंद्र की बीजेपी सरकार ने आज संसद में दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला गैर-संवैधानिक कानून पास करा कर दिल्ली के लोगों के वोट और अधिकारों का अपमान किया है."

  • पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को जिताकर साफ कहा है कि दिल्ली में दखलअंदाजी मत करना लेकिन मोदी जी जनता की बात नहीं सुनना चाहते हैं.

  • संसद में अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की शक्ति है. आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं.

  • BJP चार चुनाव हार गई. उन्होंने पिछले दरवाजे से दिल्ली में सत्ता हथियाने की कोशिश की है.

  • मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है. बीजेपी सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है. वे विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं. वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन वो अपने वादे से मुकर गये और उन्होंने दिल्लीवासियों के पीठ पर छुरा घोंपा है. अब प्रधानमंत्री पर कौन विश्वास करेगा.

  • मैं सही कर रहा हूं, तभी जनता ने चार-चार चुना.

साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन को विशेष धन्यवाद किया.

संसद के अंदर घपलेबाजी हुई: संजय सिंह

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "पहली बार देख रहा हूं कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया में संसद के अंदर ही डिजिटल वोटिंग सिस्टम खराब हो गई. पर्ची से वोटिंग की गई. कोई काउंटिंग एजेंट नही था. किसने किसको वोट दिया नहीं मालूम. अमित शाह की अगुवाई में संसद के अंदर हुई घपलेबाजी."

'लोकसभा चुनाव में होगी बीजेपी की विदाई'

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज बीजेपी का झूठ सबके सामने आ गया है. इसके लिए जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी. हम लोकसभा चुनाव में इनकी बिदाई की तैयारी करेंगे."

'AAP सोच रही थी कि गठबंधन के साथ जीतेगी'

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं क्योंकि यह उनकी जीत है. अब, अधिकारियों पर अरविंद केजरीवाल का डर खत्म हो गया है. बिल 30 वोटों के अंतर से पारित हुआ है. उन्होंने सोचा कि वे गठबंधन के साथ जीतेंगे."

अब दिल्ली के लिए काम करेंगे केजरीवाल: संदीप दीक्षित

राज्यसभा में पारित दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि (अरविंद) केजरीवाल अब दिल्ली के लिए काम करेंगे, सिर्फ अनावश्यक बयान नहीं देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×