ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में आज बंद हैं 400 पेट्रोल पंप, ऑटो-टैक्सी की भी हड़ताल

दिल्ली में सोमवार को 24 घंटों के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह 6 बजे से 400 पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने इस बंद का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. वहीं आज ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों की भी हड़ताल है.

0

डीपीडीए ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप जो सीएनजी पंप से भी जुड़े हुए हैं, 22 अक्टूबर को सुबह छह बजे से अगले दिन 23 अक्टूबर को सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे.

डीपीडीए ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और कई राज्यों की सरकारों ने तेल के दाम में कटौती की है, लेकिन दिल्ली सरकार ने तेल पर वैट में कटौती करने से मना कर दिया है, जिससे देश की राजधानी में तेल महंगा हो गया है.

क्यों की जा रही है ये मांग?

एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में तेल महंगा होने से लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तेल लेने लगे हैं, क्योंकि इन राज्यों ने भी तेल के दाम में कटौती की है. लिहाजा, उन्हें 20 से 30 फीसदी का नुकसान पहुंचा है.

केंद्र सरकार ने इसी महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जिसके बाद कई राज्यों ने भी तेल पर वैट में कटौती की थी.

आज दिल्ली में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे सस्ता होने के बाद 81.44 प्रति लीटर है और डीजल 27 पैसे सस्ता होने के बाद 74.92 प्रति लीटर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×