ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: CBI ऑफिसर पर घूस लेने का आरोप,दिल्ली में पेट्रोल पंप बंद

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर के खिलाफ घूस लेने का दर्ज किया मामला

सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने के आरोप में केस दर्ज किया है. अस्थाना पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपी मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से उनके केस को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप है.

राकेश अस्थाना के खिलाफ एक बिजनेसमैन सतीश सना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मोइन कुरैशी से 50 लाख रुपये लेने के मामले में सतीश सना भी जांच के घेरे में था, इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व खुद अस्थाना कर रहे थे.

सीबीआई ने साना की शिकायत के आधार पर स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना, सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कथित बिचौलिए सोमेश प्रसाद और पर भी मामला दर्ज किया है.

बता दें कि अस्थाना पर ये केस ऐसे वक्त में दर्ज हुआ है जब हाल ही में उन्होंने कैबिनेट सचिव और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को चिट्ठी लिख कर सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता के कम से कम 10 मामलों का जिक्र किया था.

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में किसान रैली में शामिल होकर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद यह राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में पहला दौरा है.

बता दें कि बीजेपी को 49 विधानसभा सीटों पर और कांग्रेस को 39 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

वहीं बीजेपी ने 90 में से 77 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें एक मंत्री समेत 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होने हैं. पहले फेज के लिए 12 नवंबर को और दूसरे फेज के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. करीब 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज रमन सिंह के सामने जीत का चौका लगाने की चुनौती है. तो वहीं कांग्रेस के सामने वापसी की टेंशन.

दिल्ली में आज पेट्रोल पंप बंद

अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर आज किसी काम से दिल्ली आने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इसलिए लोगों को पेट्रोल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंपों को बंद रखने की घोषणा की है.

DPDA का कहना है कि दिल्ली सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, जबकि दूसरे राज्यों ने केंद्र द्वारा कटौती के तुरंत बाद वैट में कटौती कर दी. इसी के विरोध में पंपों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्यापारियों को राहत

व्यापारियों को राहत देते हुए वित्त मंत्रालय ने सितंबर महीने के लिए GSTR-3B रिटर्न भरने की डेडलाइन पांच दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया है. इसके साथ ही, व्यापारी जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक का Input Tax Credit (ITC) बेनिफिट क्लेम करने वाले कारोबारी भी 25 अक्टूबर तक क्लेम कर पाएंगे.

जीएसटी के तहत किसी महीने का जीएसटीआर-3बी उसके अगले महीने की 20 तारीख तक दाखिल करना होता है. इस लिहाज से सितंबर महीने का जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने का समय 20 अक्टूबर था. लेकिन लेकिन व्यापारियों ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी. व्यापारियों को चिंता थी कि उनके सेल्स रिटर्न और उनके सप्लायर्स के जरिए दाखिल किए गए पर्चेज रिटर्न का मिलान करने में मुश्किल आएगी.

भारत की शानदार जीत

कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के तूफानी शतकों के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने यहां बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने सिर्फ 42.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोहली ने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया.

INDvsWI: कोहली और रोहित के शतक, भारत ने विंडीज को 8 विकेट से हराया

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई suggestion हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×